आईआईएम-सी में दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता में आईआईएम-सी परिसर में दुष्कर्म की वारदात, लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई घटना के बाद एक और मामला सामने आया

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस बार वारदात आईआईएम-सी परिसर में अंजाम दी गई। इससे पहले लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ भी कॉलेज कैंपस में दुष्कर्म की घटना हो चुकी है।

हरिदेवपुर थाने में दर्ज हुई शिकायत
बीते दिन एक महिला ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आईआईएम-सी परिसर में एक छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को गिरफ्तार कर लिया।

19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेगा आरोपी
कोलकाता पुलिस के मुताबिक, आईआईएम कोलकाता में कथित दुष्कर्म के आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version