
थाना सेक्टर-20 के एसएचओ डी.पी. शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।
Desk Report | National Khabar
दिनांक 09.07.2025 की रात थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम डीएलएफ मॉल के पास नाले के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली ब्रेज़ा कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार न रुककर भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अशरफ उर्फ अजय (पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कुरावली, जिला मैनपुरी, हाल निवासी- अंतरिक्ष सोसाइटी, थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा, उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कॉम्बिंग के दौरान दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान इस प्रकार हुई:
- आरिफ उर्फ तसलीम (पुत्र शमशूद उर्फ शमसुल खान, निवासी ग्राम धुमरी, थाना जैथरा, जिला एटा, उम्र 26 वर्ष)
- सलमान उर्फ आसिफ (पुत्र आज़ाद खान, निवासी ग्राम धुमरी, थाना जैथरा, जिला एटा, हाल निवासी- किराए का मकान, गली नं. 2, एसपीजी ऑफिस के पास, देवला, थाना सूरजपुर, उम्र 28 वर्ष)
अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचा (.315 बोर) और एक-एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), चोरी किए गए 45,000 रुपये नकद, चोरी के उपकरण और अन्य सामान बरामद हुआ।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे दिन में कॉलोनियों में घूमकर मकानों की रेकी करते थे। मौका मिलने पर, जिन घरों के बाहर ताले लगे होते, उनका ताला/कुंडी तोड़कर अंदर घुस जाते और नकदी व कीमती सामान चुरा लेते। दिल्ली और नोएडा में उन्होंने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
वे घटना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी की नंबर प्लेट हटा देते और चोरी से कुछ दूरी पहले वाहन छोड़कर कॉलोनियों में पैदल घूमते हुए निशाना चुनते है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।