दिल्ली कैंट में अवैध कब्जेदारों पर सख्ती, 165 करोड़ की जमीन खाली कराई गई

पश्चिमी दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके के बरार स्क्वायर में पांच एकड़ रक्षा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में पुलिस और छावनी बोर्ड की मदद ली गई। यहां से अवैध डेयरी और झोपड़ियां हटाई गईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 165 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अभियान रक्षा भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम का हिस्सा है।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वायर के पास करीब पांच एकड़ की रक्षा विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटा लिया गया है। इस भूमि पर अवैध रूप से डेयरी फार्म और अनधिकृत झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई थीं, जिन्हें हटा दिया गया है।

यह कार्रवाई रक्षा संपदा अधिकारी, दिल्ली सर्कल के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस, स्थानीय सैन्य प्राधिकरण और दिल्ली छावनी बोर्ड ने भी सहयोग किया।

रक्षा विभाग के अनुसार इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 165 करोड़ रुपये आंका गया है। दिल्ली सर्कल के डीईओ के नेतृत्व में चल रहे विशेष अभियान के तहत राजधानी की रक्षा संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह नवीनतम ऑपरेशन है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।
हाल ही में इसी क्रम में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1डी के पास की तीन एकड़ रक्षा भूमि भी अतिक्रमण से खाली कराई गई थी।

Exit mobile version