Bulldozer Action: पूर्वी दिल्ली में लोनी रोड पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

पूर्वी दिल्ली के लोनी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ एसटीएफ ने निगम और पुलिस के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की। दुर्गापुरी से शाहदरा जीटी रोड तक फुटपाथों पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा गया ताकि राहगीरों और डीटीसी बसों की आवाजाही में हो रही दिक्कतें दूर की जा सकें। एसडीएम ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। इसके अलावा प्रीत विहार इलाके में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

पूर्वी दिल्ली के लोनी रोड पर शाहदरा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में निगम, दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी, प्रशासन और बीएसईएस की टीम शामिल हुई। दुर्गापुरी से लेकर शाहदरा जीटी रोड तक यह अभियान चलाया गया।

बुलडोजर से फुटपाथ पर बने स्थायी अतिक्रमण को ढहा दिया गया। कई खोखे और ठेलियों को भी तोड़ दिया गया। पुलिस और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए कि दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। निगम ने मौके से सामान भी जब्त किया।

एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि लोनी रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत हो रही थी। डीटीसी ने इस रूट पर बस सेवा शुरू की है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बसों को चलने में परेशानी हो रही थी।

प्रशासन ने सभी विभागों को बुलाकर अचानक कार्रवाई की। कई लोगों ने अपने मकान और दुकानों में जाने के लिए फुटपाथ पर सीढ़ियां बना ली थीं, जिन्हें बुलडोजर से तोड़ दिया गया। अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई के बाद अब डीटीसी की बसें जाम में नहीं फंसेंगी।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में फिर से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना कारोबार जरूर करें, लेकिन सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें।

इधर, शाहदरा दक्षिणी जोन की निगम टीम ने प्रीत विहार और निर्माण विहार में भी कार्रवाई की। फुटपाथों पर बने लकड़ी के खोखे और ठेलियों को हटाया गया। निगम की टीम के पहुंचते ही अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। निगम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया और पुलिस से कहा कि दोबारा अतिक्रमण न होने दें।

Exit mobile version