मनीष कश्यप की नई पारी: आज थामेंगे जन सुराज का दामन, चनपटिया से दावेदारी संभव

PK की ‘जन सुराज’ में शामिल होंगे मनीष कश्यप, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज सोमवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। मनीष कश्यप ने इस बात का इशारा खुद सोशल मीडिया पर किया और प्रशांत किशोर व जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। “गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन महज एक साल के भीतर ही पार्टी से अपने संबंध विच्छेद कर लिए।”

मनीष कश्यप ने क्या कहा?
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से जन सुराज में शामिल होने का इशारा किया है। उन्होंने प्रशांत किशोर और उदय सिंह के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा — “7 तारीख को बापू सभागार… बुझी हुई आशाओं को फिर से जलाएँगे, घर-घर रोशनी पहुँचाएँगे। पलायन के दर्द को मिटाएँगे, एक बार फिर नया बिहार बनाएँगे!”

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पटना के बापू सभागार में ‘डिजिटल योद्धा समागम’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे।

कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे मनीष कश्यप?
सूत्रों के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है। वहीं, प्रशांत किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पहले भी आजमा चुके हैं सियासी किस्मत
मनीष कश्यप ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी चनपटिया सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी। उस चुनाव में उन्हें 9 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

Exit mobile version