Delhi Murder: मामूली स्कूटी टच पर 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Murder: शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि गीता कॉलोनी इलाके में 19 वर्षीय युवक यश की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Written by Himanshi Prakash , National Khabar

शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महज इतनी सी बात पर युवक की जान ले ली गई कि उसकी स्कूटी सड़क पर खड़े एक लड़के से हल्के से टच हो गई थी।

डीसीपी शाहदरा ने बताया कि 19 वर्षीय यश की हत्या के मामले में तीन आरोपियों — अमन, रिहान और लकी — को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जून की रात करीब 9:41 बजे लक्ष्मी नगर अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को पीठ के निचले हिस्से में चाकू लगने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक यश और आरोपी रिहान व मोहम्मद अमान के बीच स्कूटी टच होने को लेकर मामूली कहासुनी और हाथापाई हुई थी। यश स्कूटी से अपने घर लौट रहा था, तभी उसकी गाड़ी हल्के से रिहान से टकरा गई। इसके बाद अमान, रिहान और लकी ने यश का पीछा किया और गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पुस्ता रोड पर अमान ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू मार दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version