Honor MagicPad 3 की कीमत 35,800 रुपये से शुरू, जानिए सभी वेरिएंट्स की डिटेल्स

Honor MagicPad 3 चीन में Launch हो गया है। यह MagicPad 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 165Hz LCD डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 processor, 16GB तक RAM और 1TB तक storage जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। Tablet Android 15 आधारित MagicOS 9.0.1 पर चलता है। इसमें 12,450mAh की Battery दी गई है, जो 66W SuperCharge को सपोर्ट करती है। आइए इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

Honor MagicPad 3 हाल ही में चीन में Launch हुआ है। यह पिछले साल आए MagicPad 2 का upgraded version है। इस टैबलेट में HDR10 सर्टिफाइड 165Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले तकनीक दी गई है। Device Qualcomm Snapdragon 8 जेन 3 processor से लैस है, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक का विकल्प उपलब्ध है। यह टैबलेट Android 15 आधारित Honor के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
इसमें 12,450mAh की बैटरी दी गई है, जो SuperCharge को सपोर्ट करती है।

Honor MagicPad 3 की कीमत और वेरिएंट्स
Honor MagicPad 3 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,999 (करीब 35,800 रुपये) है, जो 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए तय की गई है। यह टैबलेट 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स में भी आता है, जिनकी कीमतें क्रमशः CNY 3,299 (लगभग 39,500 रुपये) और CNY 3,699 (करीब 44,200 रुपये) हैं। इसका टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB इस configuration वाले Model की कीमत CNY 4,199 (भारतीय मुद्रा में लगभग 50,200 रुपये) निर्धारित की गई है।

Honor MagicPad 3 चीन में तीन रंगों — मूनलाइट व्हाइट, फ्लोटिंग गोल्ड और स्टाररी ग्रे में उपलब्ध है।

Honor MagicPad 3 के Features और Specifications
Honor MagicPad 3, MagicOS 9.0.1 पर चलता है, जो Android 15 आधारित है। इसमें 13.3-इंच की 3.2K (2,136 x 3,200 पिक्सल) LCD Screen है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 Nits Peak Brightness और 291ppi pixel density मौजूद है। Tablet का Screen-to-body ratio 91% है, और इसका Size 293.88 x 201.38 x 5.79 मिमी, वजन 595 ग्राम है।

यह Device Qualcomm Snapdragon 8 जेन 3 Octa-core processor से सुसज्जित है, जो 16GB RAM तक की memory और 1TB तक के Internal Storage को सपोर्ट प्रदान करता है।

फोटोग्राफी के लिए, Tablet में dual rear camera दिया गया है — 13 megapixel main camera (f/2.2 Aperture, Autofocus) और 2 Megapixel Macroलेंस (f/2.2 अपर्चर)। फ्रंट में 9megapixel selfie camera (f/2.2 अपर्चर) मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से, इसमें Bluetooth 5.4, डुअल-बैंड Wi-Fi 7 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। 12,450mAh की बड़ी बैटरी 66W Honor SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Exit mobile version