OnePlus Pad Lite ग्लोबल मार्केट में एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Pad Lite मंगलवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो गया। इसमें 11-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले, 9340mAh की बैटरी, 33W चार्जिंग सपोर्ट, MediaTek Helio G100 प्रोसेसर और 8GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन वाले क्वाड स्पीकर्स और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है। आइए इसके बाकी फीचर्स पर भी नज़र डालते हैं।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

OnePlus Pad Lite मंगलवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया। इस टैबलेट में 11-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो डुअल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन्स के साथ आती है। इसमें 9,340mAh की बैटरी है, जो 33W wired fast charging को support करती है। यह MediaTek Helio G100 processor और 8GB तक रैम से लैस है। tablet में Hi-Res Audio सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर सिस्टम भी मिलता है और यह Wi-Fi और LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

OnePlus Pad Lite की कीमत
OnePlus Pad Lite फिलहाल UK और अन्य यूरोपीय बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसका 6GB+128GB Wi-Fi-ओनली वेरिएंट GBP 169 (करीब ₹19,700) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि 8GB+128GB LTE सपोर्ट वाला मॉडल GBP 199 (करीब ₹23,200) में मिल रहा है। यह टैबलेट ऐरो ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, इसकी ऑफिशियल सेल डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

OnePlus Pad Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus Pad Lite में 11-इंच की HD+ (1920×1200 पिक्सल) 10-बिट LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स ब्राइटनेस और 85.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इस डिस्प्ले को TÜV Rheinland का फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है। टैबलेट में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB internal storage दी गई है। यह Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0.1 पर काम करता है।

कैमरा और अन्य फीचर्स
OnePlus Pad Lite में 5-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट में Hi-Res Audio सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर्स मौजूद हैं और यह Bluetooth 5.2 के साथ SBC, AAC, aptX, aptX HD और LDAC audio codecs को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, LTE और USB Type-C पोर्ट मिलता है। पावर के लिए टैबलेट में 9,340mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें फेस रिकग्निशन फीचर भी मौजूद है। टैबलेट का साइज 166.46 x 254.91 x 7.39mm और वजन करीब 530 ग्राम है।

Exit mobile version