WF-C710N: 40 घंटे की Battery और Smart Features से लैस

सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए WF-C710N TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और एआई कॉल क्लैरिटी जैसी शानदार सुविधाओं के साथ आते हैं। इनकी कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इन्हें ब्लू, पिंक, व्हाइट, ब्लैक और ग्लास ब्लू रंगों में पेश किया है। इसमें डुअल नॉइज सेंसर, एम्बिएंट साउंड मोड और अडेप्टिव साउंड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। चार्जिंग केस के साथ इनकी बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की है।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

अगर आप नए Premium Earbuds खरीदने की सोच रहे हैं, तो Sony आपके लिए एक शानदार विकल्प लेकर आया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने WF-C710N TWS Earbuds Launch किए हैं। ये Earbuds Active noise cancellation (ANC) Support के साथ आते हैं और इनमें AI आधारित बेहतर call quality” के साथ Long Battery Life भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो एक ऐसा डेली यूज़ वायरलेस ऑडियो डिवाइस चाहते हैं, जिसमें बेहतरीन Sound Quality हो, जो दिखने में Stylish हो और साथ ही compact भी। सोनी के इन नए Earbuds में ये सभी खूबियां देखने को मिलती हैं।

Sony WF-C710N TWS ईयरबड्स की कीमत और ऑफर
सोनी ने WF-C710N ईयरबड्स को ब्लू, पिंक, वाइट, ब्लैक और एक खास ग्लास ब्लू वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन भी देखने को मिलता है। इनकी कीमत 8,990 रुपये रखी गई है और आप इन्हें आज यानी 10 जुलाई 2025 से खरीद सकते हैं। ये ईयरबड्स सोनी के रिटेल स्टोर्स, कंपनी की वेबसाइट (www.ShopatSC.com), प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत इन पर 2,990 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, 31 जुलाई 2025 तक 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है।

Sony WF-C710N TWS ईयरबड्स के खास फीचर्स
सोनी के इन नए ईयरबड्स में डुअल नॉइज़ सेंसर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें हर ईयरबड पर दो माइक्रोफोन लगे हैं जो बाहरी आवाज़ को पहचानकर उसे प्रभावी तरीके से ब्लॉक करते हैं। इसमें एम्बिएंट साउंड मोड भी मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स ज़रूरत पड़ने पर आसपास की आवाज़ें भी सुन सकते हैं।
इसके अलावा, इन ईयरबड्स में अडेप्टिव साउंड कंट्रोल* फीचर भी मिलता है, जो यूजर की गतिविधियों को पहचानकर साउंड मोड को मैन्युअल इनपुट के साथ अपने आप बदल देता है, ताकि हर परिस्थिति में बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिल सके।

बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए इन ईयरबड्स में 5 मिमी का डायनामिक ड्राइवर और डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन (DSEE) दिया गया है, जिससे आपको डीप बेस, क्लियर वोकल्स और बैलेंस्ड साउंड का मज़ा मिलता है। यही नहीं, यूजर्स कंपेनियन ऐप में जाकर EQ कस्टम फीचर का इस्तेमाल करके ऑडियो सेटिंग्स को अपनी पसंद के हिसाब से और बेहतर बना सकते हैं।

मिलते हैं स्मार्ट टच कंट्रोल्स
बेहतर कंट्रोल के लिए इन ईयरबड्स में क्विक अटेंशन मोड दिया गया है, जिसमें यूजर बाएं ईयरबड पर उंगली रखकर वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं और आसपास की आवाज भी सुन सकते हैं। साथ ही प्लेबैक, वॉल्यूम एडजस्ट और वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। सोनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 40 घंटे तक है। वहीं, सिर्फ 5 मिनट के क्विक चार्ज में यह 60 मिनट तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

Exit mobile version