Varicose Veins Treatment: ये कैप्सूल दिला सकता है आपको छुटकारा
Varicose Veins treatment जिसे आप बढ़ी हुई या पतली नसें भी कह सकते हैं। इसका यूँ तो कोई इलाज संभव नहीं है लेकिन कुछ शोधकर्ताओं का दावा है कि कुछ कैप्सूल्स वैरिकोज वेन्स को खत्म कर सकती हैं।
वैरिकोज वेन्स क्या है?
वेरिकोस वेन्स जिसे बढ़ी हुई नसें या असामान्य नसें भी कह सकते हैं। ये काफी दर्दनाक होती हैं, साथ ही इसका कोई इलाज भी खोजा नहीं जा सका है। वेरिकोज वेन्स में नसों का रंग नीला या बैंगनी रंग का होने लग जाता है, ये काफी दर्द से भरा होता है। कई बार ये लाल कोशिकाओं से घिरी होती हैं, जिसे स्पाइडर वेन्स कहा जाता है। सूजन होने के कारण टच करने में भी पेन होता है। दवाइयों से इस दर्द को कंट्रोल तो किया जा सकता है लेकिन ठोस इलाज संभव नहीं है।
वैरिकोज वीन के टाइप्स
वैरिकोज वेन्स कई प्रकार के होते हैं जैसे स्पाइडर वेन्स, टेलंगिक्टेसिया, ट्रंकल वेरिकोज वेन्स, साइड-ब्रांच वेरिकोज वेन्स, वेरिसोसिटीज़ वेन्स, आदि। ये हर व्यक्ति में अलग-अलग कारणों से हो सकता है। जैसे लगातार खड़े रहना या लगातार अधिक मोटापा आदि।
वैरिकोज वेन्स के लक्षण
वैरिकोज वेन्स के कई लक्षण हैं जैसे:
- पैरों में लगातार दर्द बने रहना या भारीपन बने रहना
- नसों का कलर डार्क होना या पर्पल होना
- नसों का उभरा हुआ दिखाई देना
- टखनों में सूजन बने रहना
- अधिक खड़े होने पर पैरों में दर्द बने रहना
वैरिकोज वेन्स में रोकथाम
वेरिकोज वेन्स का यूँ तो कोई ठोस इलाज नहीं निकला जा सका है लेकिन इस पर रोकथाम लगाना जरूरी है।
- मोटापे पर रोक लगाते हुए, वजन को बैलेंस करना
- रोज एक्सरसाइज करें
- अधिक समय तक खड़े रहने को अवॉयड करें
- डाइट में हेल्दी फाइबर को शामिल करें
- डाइट में कम नमक को शामिल करें
कैप्सूल कर सकता है मदद
जहाँ एक तरफ कहा जाता है कि वैरिकोज वेन्स का कोई सटीक इलाज नहीं खोजा गया है, वहीं ये भी दावे किए जाते हैं कि एक कैप्सूल जो आपके वैरिकोज वेन्स की दिक्कत को खत्म कर सकती है। ये कहना है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का। उनके मुताबिक आपकी वेरिकोज की दिक्कत पूरी तरह से खत्म हो सकती है। आगे के जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: Kidney Stone Treatment, Symptoms, Causes, Types, Diagnosis, and Prevention
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486