क्यों डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती?? What is Diabetes, Symptoms, Treatment
डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसे पूर्ण जाँच के साथ सिर्फ रिवर्स ही नहीं किया जा सकता बल्कि इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। साथ ही अगर आप ताउम्र ऐसी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं जो डॉक्टर्स द्वारा सुझाई जाएं, तो दोबारा डायबिटीज होने की सम्भावना कम हो जाती है। (What is Diabetes)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
क्यों डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती
डायबिटीज जिसे एक आजीवन रहने वाली बीमारी मानी जाती है, लेकिन ये ऐसी बीमारी नहीं है। भले ही डायबिटीज दोबारा पनप जाने वाली बीमारी है, लेकिन इसे रिवर्स करना भी संभव है और पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है। डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसमें शरीर में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ जाती है, क्योंकि कोशिकाओं द्वारा ग्लूकोस का उपयोग नहीं किया जा पाता है। कोशिकाओं पर ट्रांसफैटी एसिड की एक परत जम जाती है, जिसके कारण ग्लूकोस सेल्स से अंदर नहीं जा पाती है और इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या बन जाती है। आज भारत में अधिकतर लोगों को इंसुलिन रेजिस्टेंस की ही शिकायत है। ये ट्रांसफैटी एसिड तेल के धुएं की परत होती है जो अक्सर डायबिटीज के मरीजों के शरीर की कोशिकाओं पर पाईजातीहै।
साथ ही एक महत्वपूर्ण बात हैकि हर डायबिटिक मरीज को ये समझना चाहिए कि डायबिटीज को रिवर्स भी किया जा सकता है और खत्म भी किया जा सकता है। इसके अलावा डायबिटीज दोबारा न हो, ये भी संभव है। महज लाइफस्टाइल को बदलकर और डाइट में सुधार करके आप इसे रोका जा सकता है।
डायबिटीज के लक्षण
डायबिटीज में यूँ तो कुछ ऐसे लक्षण हैं जो किसी भी आम व्यक्ति में पाए जा सकते हैं। लेकिन फिर भी आप इसे कुछ लक्षणों से जान सकते हैं (What is Diabetes)
जैसे:
- जरुरत से ज्यादा प्यास लगना
- बार-बार पेशाब लगना
- भूख सबसे अधिक लगना
- वजन तेजी से बढ़ना या घटना
- चिड़चिड़ापन
डायबिटीज का निदान
डायबिटीज का इलाज अधिकतर तो आप यही सुनते होंगे कि आजीवन इंसुलिन लेनी होगी या दवाइयों का ही सहारा लेना होगा। लेकिन इसके अलावा भी कुछ इलाज हैं जो आपको जानना बेहद जरूरी है। जैसे कि आपको पूर्ण जाँच का पता होना जरूरी है, इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को फल से दूर रहना चाहिए। साथ ही अगर आप ड्राई फ्रूट खाना चाहें, तो खा सकते हैं। इसके अलावा आपको सही तेल के बारे में भी पता होना जरूरीहै, वो तेल जिसमें से धुआं न आता हो। और आखिर कौन सी ऐसी सतर्कता होनी चाहिए जो डायबिटीज के मरीजों को रखनी चाहिए। इलाज के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/Xms6a4ZN4U8?si=QJ8da4mqexB27Uaw
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486