करें Diabetes कण्ट्रोल, सिर्फ 30 मिनट में ही देखें असर: डॉ राघव, हील मैक्स क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर
दिल्ली: डायबिटीज को लेकर आज हर इंसान परेशान है और परेशान होना भी लाजमी है क्योंकि डायबिटीज तमाम बड़ी बिमारियों की जननी है , डायबिटीज को लेकर अभी वैज्ञानिकों ने कई शोध किये, कई बड़े-बड़े डॉक्टर भी डायबिटीज को ठीक करने का दावा करते दिख जाते हैं, सोशल मीडिया पर भी डायबिटीज परमानेंट ठीक करने की बातें करते कई नीम-हकीम आपको दिखाई दे जायेंगे , लेकिन बात आती है की क्या इनके इलाज से कोई ठीक हुआ भी है ? तो एक ही जवाब आता है शायद कुछ लोग ठीक हुए होंगे, विगत दिनों नेशनल खबर पंहुचा दिल्ली के हील मैक्स क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर पर और बात की डॉ राघव से, डॉ राघव की संस्था ने एक ऐसी हीलिंग मशीन का अविष्कार किया जिसके जरिये आपकी डायबिटीज पूरी तरह से कण्ट्रोल हो सकती है इस मशीन का नाम है डायबाट्रोन हीलिंग मशीन, इस मशीन को कैसे इस्तेमाल करते हैं और कितने दिन बाद डायबिटीज पूरी तरह से ठीक हो जाती है इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप देखिये पूरा वीडियो