मनोरंजन

आख़िर क्यों एक्ट्रेस “Poonam Pandey” ने मौत की फैलाई झूठी खबर ? 24 घंटे तक झूठ को बनाए रखा सच।

हमेशा चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे अपनी मौत की झूठी खबर के कारण हो रही है ट्रोल शुक्रवार के दिन उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोग इस खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे, वहीं बहुत से लोग इसे सच मान कर इसपर दुख जता रहे थे. लेकिन पुलिस को पूनम पांडे की ना तो डेड बॉडी मिली थी ना तो ये बात कन्फर्म हो पा रही थी कि आखिर पूनम पांडे की डेड बॉडी कहां है. इसको लेकर सुगबुगाहट चल ही रही थी कि अचानक से पूनम पांडे प्रकट हो गईं और उन्होंने अपने निधन की झूठी खबर को सर्विकल कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए किया गया एक स्टंट बताया लेकिन उनके इस स्टंट की वजह से लोगों का काफी भावनात्मक नुकसान भी हुआ. एक्ट्रेस के कई सारे चाहनेवाले हैं और वे उनके निधन की खबर से दुखी हो गए. कुछ फैंस तो इस खबर को सच मान ही नहीं पा रहे थे

Written By : Rishu Panday

हाईलाइट


.पूनम पांडे को इन हरकतों के वजह से किया जा रहा है ट्रोल्स

.फैंस ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अब लोग आपको सीरियस नहीं लेंगे.

.फैंस के गुस्से की हुए शिकार बोला पब्लिसिटी स्टंट के लिए इन्हें गिरफ्तार करें.’

जमकर ट्रोल हो रहीं पूनम पांडे, भड़के यूजर्स, बोले- ‘शर्मनाक पब्लिसिटी के लिए ये नाटक…


अपनी मौत की झूठी खराब फैलने के बाद एक्ट्रेस पूनम पांडे एक दिन बाद खुद खुलासा किया है कि वे जिंदा हैं. उनकी मौत की खबर महज उनके एक प्लान का हिस्सा था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर से लोगों को बताने के लिए ये सब ड्रामा किया था. अब पूनम की इस हरकत से लोग काफी नाराज हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.पूनम ने सोशल मीडिया पर वीडियो में कहा- ‘मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बातें शेयर करना चाहती थी इसलिए मैं मजबूर हो गई थी। मैं यहां हूं, जिंदा हूं. मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है, लेकिन दुख की बात यह है इस बीमारी की वजह से उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी ना होने के कारण से पैदा हुईं. कुछ दूसरे कैंसरों के उलट, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है.’


फैंस ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अब लोग आपको सीरियस नहीं लेंगे…’


पूनम पांडे के इस हरकत की वजह से काफी लोग नाराजगी जाता रहे है. एक यूजर ने लिखा- ‘अगली बार अब लोग आपको सीरियस नहीं लेंगे, आपने अपनी पूरी क्रेडिबिलिटी खत्म कर दी है.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये जिंदा है मुझे इस बात से खुशी है लेकिन इन्होंने जो फैंस के भनाओ के साथ जो करा है वो माफी के काबिल नहीं है प्लीज इन्हें गिरफ्तार करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *