आदिपुरुष को लेकर फिर हुआ हंगामा , मामला पंहुचा हाई कोर्ट
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
फिल्म आदिपुरुष के रिलीज़ होने के बाद बड़ा बवाल शुरू हो गया है लोग दो तबके में बट चुके हैं | एक वो जो प्रभास की वजह से इस फिल्म को देखने थिएटर्स तक पहुंचे है तो दूसरी तरफ वो हैं जो फिल्म को रामायण का मज़ाक बता रहे हैं | फिल्म आदिपुरुष का ये मामला इतना आगे बढ़ा की हाई कोर्ट तक पहुंच गया | इस फिल्म को लेकर याचिका विष्णु गुप्ता जोकि हिन्दू सेना के राष्ट्र अध्यक्ष हैं उनके द्वारा की गयी है | थिएटर के बाहर निकलते ही कई दर्शकों (प्रभास के फैंस और अन्य) में इस बात को लेकर झड़प हो गयी की फिल्म को गलत कैसे कहा | इसके बाद कई लोगों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की है |
इस फिल्म को लेकर नेपाल में भी काफी बवाल मचा है | इसकी वजह है, फिल्म में इस्तेमाल होने वाले डायलॉग्स जिसमें जानकी को भारत की बेटी कहा गया है और लक्ष्मण के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है | इन सभी डायलॉग्स की वजह से नेपाल के थेरट्स में इस फिल्म को रिलीज़ करने से भी माना कर दिया गया है |
फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से कई सवाल उठाए जा रहें हैं और कहा जा रहा है की वाल्मीकि रामायण का मज़ाक उड़ाया जा रहा है | फिल्म में हनुमान का एक डायलॉग “लंका” लगा देंगे , वहीं रावण का का डायलॉग है कोई काम “धंधा” नहीं है और रावण के राक्षस का कहना है की ये तेरी “बुआ” का बगीचा नहीं है|
इससे पहले आदिपुरुष का टीज़र जब रिलीज़ हुआ था तब भी काफी बवाल हुआ था | जिसके बाद ट्रेलर आने से लोगों में संतोष था और फिल्म मेकर्स जिस तरह से लगातार ये कह रहे थे की पूरी फिल्म आपको अच्छी लगेगी लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद का माहौल कुछ और ही नज़र आ रहा है |