उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मदद न करने वालों पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा
मध्य प्रदेश के एक सीनियर अफसर ने 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसकी मदद न करने वाले लोगों पर बाल यौन शोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है की बच्ची की उस दुर्गति के बावजूद भी लोगों ने उसकी मदद नहीं की और कुछ लोगों ने तो उसे धुतकारा भी जब वो मद्दत मांगने के लिए घर घर जा रही थी। इसकी सभना काफी बड़ी है की इन लोगों ने बच्ची की मदद नहीं की उनके खिलाफ यौन अपराध अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज हो सकता है।
भारत सोनी जो इस मामले में आरोपी है उसके पीता ने मीडिया से बात करते हुए ये साफ़ कहा है की “ये शर्मनाक कृत्य है” मैं न ही अभी तक हॉस्पिटल गया हूँ और न ही थाने जाऊंगा। उसने गलती की है जुर्म किया है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो।
मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है की आरोपी को पकड़ने में काफी मस्सकत करनी पड़ी है। इस केस को सुलझाने में 100 से ज्यादा लोगों से बात करनी पड़ी है और 700 से ज्यादा CCTV को खंगाला है तब जाकर आरोपी पकड़ा गया है।
पुलिस ने आगे कहा की छिपने और भागने के कारण सोनी को कुछ चोटें लगी हैं जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय बार एसोसिएशन ने कहा है की सोनी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा।
बच्ची को फ़िलहाल इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी सर्जरी होनी है क्यूंकि बच्ची की अवस्था दुखद थी।