एक तरफ गाँधी है और दूसरी तरफ गोडसे: राहुल गाँधी का बीजेपी पर वार
रिपोर्ट: -प्रज्ञा झा
मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली के दौरान राहुल गाँधी ने भाजपा पर वार करते हुए बीजेपी को गोडसे से तुलना कर दी। दरअसल विचारधारा की लड़ाई की बात की बीच कांग्रेस MP राहुल गाँधी ने बीजेपी की तुलना नाथूराम गोडसे से की।
राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश में जन आक्रोश रैली के दौरान ये बात कही। गाँधी ने कहा की ये विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस पार्टी है वहीं दूसरी तरफ RSS और बीजेपी है। एक तरफ महात्मा गाँधी हैं तो वहीं दूसरी तरफ गोडसे है।
राहुल ने आगे कहा ये लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की है। नफरत- महुब्बत और भाईचारे की लड़ाई है। भाजपा जहाँ जाती है वहां नफ़रत फैलाती है और इसके चलते मध्य प्रदेश के किसान, महिलाऐं और नौजवान बीजेपी से नफरत करने लगे हैं।
राहुल ने आगे कहा की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो कई किसानों से मिले। तक़रीबन 370 किलोमीटर तक मध्य प्रदेश में चले और किसानो से मिले महिलाओं से मिले और सभी यूथ्स से भी मिले और पाया की जितना मध्य प्रदेश में बीजेपी ने करप्शन किया है उतना किसी और राज्य में नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा किसानो ने उन्हें बताया की किसानो की फसल की उपज का उतना दाम किसानो को नहीं मिला जितना अमूमन मिलना चाहिए। वहीँ छत्तीसगढ़ में हम 2500 रूपए किसानो को देते हैं चावल की उपज पर।
आगे उन्होंने कहा की अगर मध्य प्रदेश में हम जीते टी हम जाती आधारित जनगणना कराएंगे।