ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी का सख्त रुख , जिनकी गलती उन पर लिया जाएगा एक्शन
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
ओडिशा के बालासोर से जो ट्रेन के टकराने की खबर आई है, वो डराने के लिए काफ़ी है | इस पूरे हादसे में 280 लोगों ने अपनी जान गवां दी और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए | 3 जून की सुबह ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पर जाकर जायजा भी ले चुके हैं | इस्तीफे के सवाल पर वो फ़िलहाल किसी भी तरह का जवाब नहीं दे रहे हैं | उनका कहना है की पहले बचाव कार्यों पर ध्यान देते हैं फिर बाकी चीजें बाद में होंगी
रेल मंत्री के बाद मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे | घटना स्थल पर पहुंच कर उन्होंने पूरा जायजा लिया | मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की इस पूरी घटना में जिसकी भी गलती है उन सभी पर सख्त करवाई की जाएगी | ओडिशा जाने से पहले प्रधानमंत्री गोवा जाने वाले थे वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए | उस प्लान को रद्द कर वो ओडिशा गए और घटना स्थल पर जाने के बाद वो हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की और उनके परिवार से बात करते नज़र आए | उन्होंने डॉक्टर्स से भी बात की और घायलों की स्थति का जायजा लिया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी आश्वासन दिया की जो लोग भी घायल हुए हैं उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाएगा | जिन लोगों ने इस पूरे बचाव कार्य के दौरान दिन रात मदद की उन सभी का शुक्रियादा भी किया |