कहीं आप भी तो नहीं ले रहे बिना डायबिटीज के सालों से दवाईयां, पढ़े पूरी रिपोर्ट
मधुमेह को जहां एक तरफ घातक बिमारी के तौर पर देखा जाता है वहीं दूसरी तरफ डायबिटीज को बिमारी न समझने का और इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर चल रहे डॉ एस कुमार जो ये दावा करते हैं कि डायबिटीज कोई बिमारी नहीं है.
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हाय ब्लड़ प्रेशर या डायबिटीज का ईलाज जहां एक तरफ संभव नहीं है और इसे एक बिमारी के तौर पर देखा जाता है. वहीं दूसरी तरफ मधुमेह को बिमारी न समझने वाले डॉ एस कुमार का दावा है कि रक्त में बढ़ी हुई शर्करा को डायबिटीज न समझें . जो लोग ऐसा समझते हैं वो लोग सालों से दवाईयों और इंसुलिन ले रहे हैं. डॉ कुमार कई मरीजों को जिक्र करते हुए बताते हैं कि आज तक वो कई ऐसे मरीजों से मिल चुके हैं और उनका इलाज भी कर चुके हैं. कई तो ऐसे भी मरीज रहें हैं जो 90 यूनिट तक इंसुलिन ले रहे थे लेकिन अब उनकी दवाईयों और इंसुलिन पूरी तरह छूट चुकी है.
डायबिटीज को लेकर डॉक्टर कुमार के कई दावे भी हैं जिन्हें सुन कर आप भौचके रह जाएंगे. इसे जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.