केजरीवाल की स्टेलिन से मुलाकात क्या 2024 में होगा सेमीफाइनल
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टेलिन से मुलाकात के लिए चेन्नई पहुचें केंद्र सरकार के अध्यादेश के चलते केजरीवाल हर वो कोशिश कर रहें हैं जिससे कैसे भी ये अध्यादेश राज्य सभा में पास न हो पाए | लोकसभा में इस अध्यादेश को पास कराना केंद्र सरकार के लिए आसान है लेकिन राज्य सभा में एक भी सीट न होने के कारण ये केजरीवाल के लिए मुसीबत साबित हो सकता है |
एम के स्टेलिन से मुलाकात के बाद केजरीवाल को उनका समर्थन भी प्राप्त हो चुका है | स्टेलिन ने प्रेस से वार्ता के दौरान कहा की बीजेपी आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में बड़ी मुसीबत बनती जा रही है | स्टेलिन ने बताया की दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई की कैसे बाकी मुख्यमंत्रियों को एक साथ लाया जाए या इस अलोकतांत्रिक कदम को कैसे रोका जाए | उन्होंने बताया की DMK की तरफ से बीजेपी का विरोध किया जाएगा |
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया की मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक अध्यादेश को ख़ारिज कराने के लिए समर्थन के लिए आज तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टेलिन से मुलाकात की |
प्रेस से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने ये भी कहा की वो कांग्रेस से समर्थन के लिए बात करेंगे | वो (केजरीवाल) कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने का समय भी मांग चुके है | इसमें मना करने की कोई गुंजाइस नहीं बचती |
इससे पहले केजरीवाल ममता बेनर्जी और नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं | इस मुलाकात से उन्हें समर्थन भी प्राप्त हो चुके हैं | इन सभी के चलते केजरीवाल 2024 चुनाव को सेमीफइनल भी बता चुके हैं |