क्या आप जानते हैं इस दुनिया में सबसे कठिन और सबसे बड़ा स्कूल कौन सा हैं ?
रिपोर्ट :ज्योति पटेल
आइये जानते हैं आखिर वो कौनसा बड़ा स्कूल हैं
जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं हैं
इस दुनिया में सबसे बड़ा स्कूल धरती ब्रह्मांड का हैं
धरती ब्रह्मांड का सबसे बड़ा स्कूल इसीलिए कहा जाता हैं क्योकि ज़ब भी कोई मनुष्य धरती पर जन्म लेता हैं, तब वो अपने वास्तविक स्वरूप को ही भूल जाता हैं! उन्हें ये भी याद नहीं रहता है कि वो यहाँ क्यों आये है और क्या सिखने आये हैं अगर धरती स्कूल हैं तों यहाँ पर क्या सिख सकते है?
ब्रह्मांड को “सबसे बड़ा स्कूल” माना जाता है क्योंकि यह हमें अनगिनत ग्रह, तारे, गैलेक्सियों, ब्रह्मांडीय विक्रियाएँ, और खगोलशास्त्र की अद्वितीय शिक्षा देता है। इसमें विज्ञान, गणित, और अन्य शिक्षा क्षेत्रों के महत्वपूर्ण सिद्धांत होते हैं। ब्रह्मांड की अध्ययन और खोज हमें हमारे जगत के संरचना और विकास को समझने में मदद करते हैं, इसलिए इसे एक महत्वपूर्ण शिक्षा स्रोत के रूप में माना जाता है।
इस धरती पर यानी इस स्कूल में हम ऊर्जा का नियंत्रण या संचालन कैसे करते हैं! मतलब (Energy को maunplate ) कैसे कर सकते हैं
हम अपने कल्पना या विचार से किसी भी चीज को अस्तित्व में ला सकते हैं ‘
ज़ब हम ये समझ जाते हैं की हम भी creator है और हम स्वयं भी सृष्टि की रचना कर सकते हैं सिर्फ हमारी ऊर्जा को वहाँ केंद्रित करके ! तब हम
ऊर्जा का नियंत्रण करना सिख जाते हैं, और इस पुनर्जन्म के साइकल से मुक्त हो जाते हैं और स्वयं creator या ब्रम्ह बन जाते हैं