“डायबिटीज जैसी कोई बीमारी ही नहीं है” वैज्ञानिक ने कही ऐसी बात पढ़ कर हो जाएंगे हैरान !
“सच को आंच नहीं” और सच क्या है यहीं प्रश्न चिन्ह है ? क्योंकि अभी तक ये नहीं पता की आखिर सच क्या है और झूठ क्या ? कुछ विश्लेषक कहते हैं की मधुमेह को ठीक नहीं किया जा सकता क्यूंकि इसका कोई इलाज ही नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ एक ऐसे विशषज्ञ हैं जो ये कहते डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है। कैसे ये जानते हैं
Written By: Pragya Jha, National Khabar
“Diabetes is not a Disease It is a Condition Which can be Cure” अर्थात मधुमेह एक बीमारी नहीं है ये एक ऐसी दिक्कत है जिसे ठीक किया जा सकता है। बिलकुल सही सुन रहे हैं आप डायबिटीज से निजात दिलाया जा सकता है। अगर आप ये सोच रहे हैं की क्या ये सच है तो इसे जानने के लिए आप वो साक्षत्कार भी देखिए। जिसमें वैज्ञानिक द्वारा ये कहा गया है की डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। ये लक्षणों पर आधारित दिक्कत है जिससे निजात दिलाया जा सकता है। आपको अपनी जीवन शैली में वो बदलाव करने होंगे जिसके कारण आपको ये दिक्कत हुई है।
साथ ही उसी साक्षत्कार में उन्होंने ये भी समझाया है की डायबिटीज होती कैसे है ? शुगर आखिर बनती कैसे है ? शुगर को रोका नहीं जा सकता है। शुगर आजीवन आपके शरीर में बनती रहती है लेकिन शुगर जिसके कारण बढ़ रही थी उस कारण को कैसे ठीक किया जा सकता है। ये भी इस साक्षत्कार में बताया गया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486