डायबिटीज नहीं है – 4 महीने में छूटी डायबिटिक मरीज की इंसुलिन,लोगो को नहीं पता सभी जाँच ! Scientist Dr. S. Kumar
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
सवस्थ शरीर जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है और व्यक्ति इसी पर ध्यान नहीं देता , जब वक्त निकल जाता है तो दर दर चिकित्सक और दवाइयों के पीछे भागता है। आज अधिकतर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टरों के दरवाज पर खड़े हैं ठीक होने के लिए चाहे पुरे जीवन दवाइयां ही क्यों न कहानी पड़े। आम तौर पर देखा जाए तो भारत में ह्रदय रोग, निमोनिया, TB और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां पाई जाती हैं और इन बिमारियों के डॉक्टरों की तादात भी तेजी से बढ़ती जा रही है। अधिकतर डॉक्टर सिर्फ इतना ही सोचता है की पेशेंट को कितना डरा दिया जाए की वो आगे की जीवन के लिए उनपर निर्भर हो जाए ! लेकिन इस बीच में एक ऐसे भी साइंटिस्ट डॉ एस कुमार है जो आपने हर मरीज को सिर्फ इतना ही कहते हैं की आपको डायबिटीज नहीं है।
आज हम खास तौर पर बात बात कर रहे हैं डायबिटीज के बारे में। सबसे पहले तो उनका दावा होता है की भारत में अधिकतर डॉक्टर्स या मेडिकल एक्सपर्ट्स को पता भी नहीं है की डायबिटीज में 6 तरह के टेस्ट कराए जाते हैं और ऐसे में इस बात की जानकारी किसी पेशेंट को भी नहीं होती वो जितनी बार भी मरीजों से मिले हैं सिर्फ इतना ही समझ पाए हैं की भारत में लोगों को सभी 6 टेस्ट के बारे में पता ही नहीं है। सिर्फ भारत ही नहीं उनका दावा है की इस पुरे विश्व में ये सभी टेस्ट उनके अलावा कोई नहीं करता। हालिया ही उनक एक पेशेंट से हम मिले जो सालों से इंसुलिन और दवाइयां ले रहे थे लेकिन ठीक नहीं हो पाए। लेकिन एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में जाकर वो कैसा महसूस कर रहे हैं इसके बारे में जानने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
अब बात करते हैं डॉ एस कुमार की
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648