दवाइयों की कमी नहीं मरीजों की गंभीर स्थिति रही मौत की वजह: महाराष्ट्र अस्पताल 31 मौतों के बाद
रिपोर्ट: -प्रज्ञा झा
महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पातल में तीन दिनों के अंदर 31 मौत का कारण पूछे जाने पर अपने पल्ला झड़ते हुए अस्पताल प्रशासन ने साफ़ कहा की दवाइयों की कमी नहीं थी बल्कि मरीजों की हालत काफी खराब थी। इन 31 लोगों की मौत मात्र तीन दिन में हुई जिसे चलते ये मामला ज्यादा उजागर हो गया। जिसके बाद सवाल उठने शुरू हुए की आखिर ऐसा क्या हुआ की सिर्फ तीन दिनों के अंदर में अस्पताल में 31 लोगों की मौत हो गयी। इन मरीजों की मौत 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच हुई।
मरीजों में 12 वयस्क, 5 पुरुष, 7 महिलाऐं और चार बच्चे शामिल थे। इनमें से कोई ह्रदय की बीमारी से ग्रसित थे तो कुछ को सांप ने काटा और कुछ किडनी की दिक्कतों से ग्रसित थे नांदेड़ शंकरराव चवण गवर्नमेंट हॉस्पिटल . ने अपने जवाब में कहा।