दूध पीने से होता है HEART BLOCKAGE ? Scientist Dr. S. Kumar का बड़ा दावा
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1- आम भाषा में हार्ट अटैक क्या है ?
2- अचानक हार्ट अटैक होने के क्या कारण है ?
3- हार्ट ब्लॉकेज के मरीज को कैसे बचाया जा सकता है ?
4- GYM में हार्ट अटैक के केसेस सबसे ज्यादा क्यों आ रहे हैं ?
ह्रदय हमारे शरीर का एक ऐसा भाग है जो पूरे शरीर को चलाने का काम करता है और ह्रदय ही है जिसके कारण हम जीवित हैं। वर्तमान के दिनचर्या की बात करें तो लोगों ने अपना ख्याल रखना बिलकुल छोड़ दिया है जिसके चलते कई तरह की गंभीर बिमारियों से हम ग्रषित रहते हैं। इन रोगों में सबसे बड़ा नाम है ह्रदय रोग जो आज भारत में 45 मिलियन लोगों में है। हार्ट अटैक (जिसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है) के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और कोई सटीक उपचार नहीं है। आम भाषा में कहा जाए तो किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक होने के चान्सेस तब होते हैं जब रक्त का प्रवाह ह्रदय के मांसपेशियों में कम होता है जिसके कारण हार्ट ब्लॉकेज भी हो सकता है। ऐसे में कई बार डॉक्टर्स मरीज को स्टंट डलवाने की सलाह देते हैं और “स्टंट”का नाम सुनते ही मरीज डर जाता है या स्टंट न सही तो बाईपास तो करने की सोच ही लेते हैं पर सब कुछ करने के बावजूद आराम नहीं मिलता।
इन्ही सब चीजों से परेशां को डॉक्टरों के चक्कर लगते रहते हैं लेकिन इस बीच में एक ऐसे साइंटिस्ट भी मजूद हैं जो दावा करते हैं की जीवन में कभी भी स्टंट या बाईपास करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उनका एक चौकाने वाला दावा ये भी है की दूध पीने से भी हार्ट ब्लॉकेज हो सकता है। आखिर कैसे ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आइए जानते है डॉ एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648