Sunday, September 8, 2024
National

देश में चुनावी मानसून

Written By: Prakhar

यूपी में योगी आदित्यनाथ के लिये अग्निपरीक्षा लोकसभा के बाद उपचुनाव के मौसम की आहट।
भाजपा को लोकसभा में उत्तरप्रदेश में कई चोट खानी पड़ी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ना राम के नाम का सहारा मिला ना ही बुलडोजर के काम का इंडिया ब्लाक ने फ़ैजाबाद लोकसभा सीट के चर्चित राम लल्ला के घर अयोध्या से भी जीत हासिल की और एनडीए सरकार को हराया।


लोकसभा के बाद उत्तरप्रदेश में 10 विधानसभा सीटो पे होने वाले है उपचुनाव – करहल,मिल्कीपुर, कटेहरी,कुंदरकी,गाज़ियाबाद,खैर, मीरापुर,फूलपुर,मंझवा और सींसामऊ

यूपी के राजनीतिक खेमों में अपनी अपनी रणनीति शुरू हो चुकी है। यूपी के सीएम ने स्पेशल-30 एक मंत्रियों की टुकड़ी तैयार की है जो उन्हें सलाहकार और राजनीतिक दाव-पेच में साथ देंगे।
इस चुनाव को यूपी चुनाव 2027 का सेमी-फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ कर देख रहे है। वही अखिलेश यादव ने भी अपने लोकसभा सीटो को जीतने वाले अंदाज़ में उपचुनाव में कदम रख दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *