देश

पेशावर ब्लास्ट पर तालिबान ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

नेशनल खबर डेस्क रिपोर्ट

पाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक मस्जिद में हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इस हमले की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली है।


हालांकि पाकिस्तान ये दावा कर रहा है कि आतंकी अफगानिस्तान बॉर्डर के पास इकट्ठे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान अफगान तालिबान पर आरोप लगा चुका है कि तालिबान अपनी धरती का प्रयोग पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है। अब पाकिस्तान के इन आरोपों पर तालिबान ने चुप्पी तोड़ दी है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि पाकिस्तान को अपनी समस्याओं का ध्यान खुद रखना चाहिए। पेशावर के मस्जिद में हुए हमले के लिए अफगानिस्तान को दोष देना बंद कर दें।


उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में हमने ऐसा बम या कोई आत्मघाती जैकेट नहीं देखी जिससे मस्जिद की छत उड़ जाए। साथ ही सैकड़ों लोग की जिंदगी भी चली जाए। इसलिए, इस घटना की पूरी तरह से जांच करी जानी चाहिए।


मुत्तकी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की आंतरिक समस्याओं के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना गलत बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *