बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है डायबिटीज :- डॉ. एस कुमार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
Diabetes को लेकर आपने अलग अलग डॉक्टर्स द्वारा कई दावे सुने होंगे लेकिन इन दावों में कभी भी आपने ये नहीं सुना होगा की “अगर आपकी शुगर बढ़ी है तो भी आपको डायबिटीज नहीं है”। हाँ, सच में कुछ यही है क्यूंकि ये दावा किया गया है शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा। उन्होंने हमेशा से ही कहा है की जितने भी डायबिटीज के मरीज हैं, उनमे से किसी को भी डायबिटीज नहीं है। अधिकतर मरीज इस भ्रम ,में जी रहे हैं की उन्हें डायबिटीज है। लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि किसी भी मरीज को नहीं बताया जाता की डायबिटीज को डायग्नोज़ करने के कितने टेस्ट हैं। अधिकतर हम देखते हैं की डायबिटीज के बारे में जानने ले लिए शुगर,फास्टिंग और पोस्ट फास्टिंग, HAB1C जैसे टेस्ट कराए जाते हैं। परन्तु ये सभी टेस्ट सिर्फ लक्षण को जानने के लिए होते हैं परन्तु ये टेस्ट आपको जानकारी नहीं देते की आपको डायबिटीज हैं या नहीं बल्कि इनके अलावा कई अन्य टेस्ट होते हैं जिनसे डायबिटीज का पता लगता हैं। इसके बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
शोधकर्ता डॉ एस कुमार कई बारे ऐसे दावे कर देते हैं जिनपर यकीं कर पाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन हैरानी की बात हैं की इतने विवादित होने के बावजूद उन्हें कई बड़ी संस्थाओं द्वारा ग्रेटेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड , भारत गौरव अवार्ड जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
अब आपको डॉ एस कुमार के बारे में जानकारी देते हैं
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648
#diabetes #Appropriate