भारत में डायबिटीज की जानकारी के लिए डॉक्टर नहीं करते सभी टेस्ट : – डॉ एस कुमार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
डायबिटीज जो आज एक जानलेवा बीमारी के तौर पर उभर रहा है उससे उबरने का कोई तरीका नहीं है या यूँ कहें की उबरने का तरीका लोगों को पता ही नहीं है। क्या आप जानते हैं की डायबिटीज को जानने के लिए 6 तरीके के टेस्ट होते हैं। आज तक सिर्फ हमने 3 तरीके के टेस्ट ही सुने हैं HBA1C, Fasting blood sugar, और Post blood sugar लेकिन इनके अलावा भी कई टेस्ट होते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। ये भी कहा जा सकता है की कई एक्सपर्ट्स को भी ये नहीं पता डायबिटीज को जानने के लिए इनके अलावा भी कोई टेस्ट होते हैं।
चलिए आज आपको इन्ही टेस्ट के बारे में बताते हैं।
1- Fasting SR insulin
2- C-Peptide
3- HbA1c
4- HOMA – IR
5- BETA CELL function
6- INSULIN SENSITIVITY
7- FASTING BLOOD SUGAR
8- POST LUNCH BLOOD SUGAR
ये वो टेस्ट हैं जिनके बारे में हर मरीज और डॉक्टर दोनों को जानना जरुरी है। ये सभी टेस्ट कराए जाते हैं डॉ एस कुमार द्वारा, वो दावा करतें हैं की भारत में उनके अलावा कोई भी नहीं करता। वो वर्षो से शोध कर रहे हैं और शोध के बाद उन्होंने ये सरे टेस्ट के बारे में जानकारी निकली है। उनके शोध को लेकर हाल ही में उन्हें ग्रेट अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चूका है।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
अब आपको डॉ एस कुमार के बारे में जानकारी देते हैं
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648