देश

मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री का पहला कदम

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

मणिपुर में चल रही हिंसा को रोक पाना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है | लगातार पिछले 50 से अधिक दिन हो रहें है लेकिन उन्हें रोक पाना संभव नहीं हुआ है | इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह पहले ही मणिपुर के मुख्यमंत्री N Biren Singh से मुलाकात कर चुके हैं और हालात का जायज़ा ले चुके हैं | मणिपुर हिंसा में लगातार आगजनी हुई बच्चों, महिलाओं और सभी आम लोगों पर भी इसका प्रभाव पड़ा | इन सभी हालात के साथ अभी तक लोग प्रधानमंत्री की तरफ से कोई कदम उठाने की आशा देख रहे थे क्यूंकि उन्होंने (प्रधानमंत्री) मन की बात कार्यक्रम में भी मणिपुर की हिंसा का जिक्र एक बार भी नहीं किया तो अब प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे से वापस लौटते के साथ ही सभी बड़े मंत्रियो के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और बैठक में जायज़ा लिया की मणिपुर के हालात क्या हैं |

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जब पालम एयरपोर्ट पहुंचे तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी सहित MP गौतम गंभीर और हंस राज हंस भी शामिल थे | प्रधान मंत्री मोदी ने आते ही सबसे पहले मणिपुर के हालातों के बारे में जानकारी ली और सभी बड़े मंत्रियों के साथ मणिपुर के हालातों पर चर्चा की | इस पूरी बैठक में निर्मला सीता रमन, अमित शाह और हरदीप पूरी संग कई बड़े नेता शामिल हुए | मणिपुर के हालात के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी इसके बाद पूरी चर्चा शुरू हुई | इससे पहले अमित शाह भी मणिपुर का दौरा कर चुके थे और उन्हें N Biren Singh ने पूरे मामले की जानकारी दी |

अमित शाह से मुलाकात के बाद N Biren Singh ने ट्वीट किया और मीडिया से भी साझा किया की आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई, उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी | आशा है की जल्द ही इस पूरे मसले का हल निकल जाएगा | N Biren आगे कहते हैं की 13 जून तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई थी | अमित शाह जी ने इस बात का भरोसा दिया है की केंद्र सरकार इस हिंसा को रोकने के लिए जो भी संभव होगा वो सभी कदम उठाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *