देश

शुभेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए तृणमूल को ठहराया

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद 278 लोगों ने अपनी जान गवां दी करीब 1100 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं 101 मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है | ट्रेन हादसे के बाद लगातार विपक्ष द्वारा एक्सीडेंट को लेकर सवाल उठाए गए और कहा गया की रेल मंत्री अश्विनी वैषणव को इस्तीफा दे देना चाहिए | एक्सीडेंट के मूल कारण का पता चल गया है ये हादसे के एक दिन बाद ही अश्विनी वैष्णव द्वारा बयान दिया गया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बताया गया की ये पूरा हादसा इंटरलॉकिंग सिस्टम के फ़ैल होने की वजह से हुआ | लेकिन अब CBI जाँच शुरू हो चुकी है और सीबीआई के 10 अधिकारीयों की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची और अलग अलग धाराओं में केस भी दर्ज हो चुके हैं |

ये सब चल ही रहा था की पश्चिम बंगाल से एक अलग ही थ्योरी सब के सामने आई है इस थ्योरी के मुताबिक इस पुरे घटना कर्म में TMC का हाथ बताया जा रहा है | दरअसल बंगाल से बीजेपी नेता शुबेन्दु अधिकारी ने हालिया ही एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर ये आरोप लगाया है की इस पुरे हादसे में TMC का हाथ है | क्यूंकि पुरे घटना कर्म के बाद TMC प्रमुख ममता बनर्जी कटक में घायल लोगों से मिलने के लिए पहुंची और वापिस आने के बाद एक ट्वीट TMC ट्वीटर हैंडल से किया गया जिसमें हम दो रेलवे के अधिकारीयों की बात सुन पाते हैं |

इसके तुरंत बाद शुबेन्दु अधिकारी का ये बयान सामने आता है जिसमे वो पूछते नज़र आ रहे हैं की आखीर ये वौइस् क्लिप उनके पास कैसे पहुंची | यहाँ से TMC और शुबेन्दु अधिकारी के बीच खीचतान शुरू है TMC द्वारा शुबेन्दु अधिकारी के बयान के जवाब में कहा गया की उनका मानसिक संतुलन हिल चूका है इसलिए वो ऐसी बातें बोल रहे हैं |

अब ये थ्योरी कहा तक सटीक बैठती है ये देखने की बात है | जानकारी के लिए बता दें की शुबेन्दु अधिकारी द्वारा अपने बयान में एक और बात कही गयी की ममता बनर्जी को आखिर CBI जाँच से क्या तकलीफ है ऐसा इसलिए क्यूंकि जब ममता बनर्जी द्वारा कहा गया की सीबीआई की जाँच नहीं होनी चाहिए इसको लेकर सवाल उठ रहें हैं की ऐसा क्यों बोले गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *