संसद भवन में 20 जुलाई को मॉनसून सेशन में UCC बिल पेश कर सकती है केंद्र सरकार
रिपोर्ट – प्रज्ञा झा
20 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और ये 31 अगस्त तक चलेगा | इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार (1 जुलाई) को दी | उन्होंने कहा की ये पूरा सत्र 23 दिन का होगा और कुल 17 बैठकें होंगी , इसलिए सभी पार्टियों से ये निवेदन है की आके सत्र में जो भी चर्चा हो उनमे शामिल हों | इस बात की पुष्टि भी की जा रही है की केंद्र सरकार सामान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकती है|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चीज की शुरुआत पुराने संसद भवन में हो सकती है लेकिन इस मुद्दे का स्थांनतरण नई संसद भवन में हो सकता है अगर ये मुद्दा संसद भवन में स्थानांतरण हो गया तो नए संसद भवन का ये पहला सत्र होगा | जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किया था |
माना ये जा रहा है की इस बार का सत्र हंगामे से भरा होने वाला है क्यूंकि केंद्र सरकार UCC बिल लाने वाली है और लगातार विपक्षी पार्टियां इस बात का विरोध कर रही की ये बिल आने से लोगो के साथ न्याय नहीं हो पाएगा | साथ ही केजरीवाल अध्यादेश को लेकर भी मुद्दा बना सकते हैं और केजरीवाल के साथ कई अन्य दल भी अधयादेश के समर्थन में खड़े हो सकते हैं | अगर UCC बिल संसद में पास हो जाता है तो इसके साथ कई अन्य बिल भी पेश किये जा सकते हैं | जिसके बाद ये दोनों ही बड़े मुद्दे सभीत हो सकते हैं |
UCC का मुद्दा लगातार गरमा रहा है इस मुद्दे को लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थाई समिति की 3 जुलाई को बैठक बुलाई गई है जिसमें कानूनी विभाग , विधि विभाग , और विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है | इस बिल को लेकर खास चर्चा होने वाली है |