सीमा हैदर को लेकर अपडेट पहले फिल्म, अब राजनीति में हो सकती है शामिल !
रिपोर्ट : – प्रज्ञा झा
सीमा हैदर को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं कभी सीमा के बॉलीवुड डेब्यू की बात चल रही थी। उसके बाद ये भी अटकले लगाई जा रही है की वो जल्द ही राजनीति में भी अपने कदम रख सकते हैं। जी हाँ आप सही समझ रहे हैं जल्द ही सीमा हैदर राजनीती में अपने कदम रख सकती हैं। हालिया ही खबर आई थी की सीमा एक फिल्म में डेब्यू कर सकती है “A tailor murder स्टोरी”। ऐसा इसलिए क्यूंकि कुछ डायरेक्टर्स सीमा से मिलने के लिए उसके घर भी पहुंचे। सीमा इस प्रपोजल को मान भी चुकी है।
जैसे ही ATS की रिपोर्ट सामने आती है वैसे ही वो फिल्म में काम करेगी। अब अटकले ये भी है की वो जल्द ही राजनीति में आ रही है। सीमा हैदर को केंद्र मंत्री रामदास आठवाले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया ने सीमा हैदर को राजनीति को ज्वाइन करने का न्योता दिया है। पार्टी के दो पदाधिकारियों ने ये कहा है की सीमा हैदर को महिला विंग का अधिकारी बना दिया जाएगा। अटकलें हैं की सीमा ने इस प्रपोजल को मंजूर भी कर लिया है।
अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान तो नहीं दिया गया है लेकिन अटकले हैं की जल्दी ही सीमा अपना सियासी डेब्यू भी कर सकती है।
सावल ये है की पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर को देश में अलग अलग ऑफर्स मिल रहे हैं सीमा को बॉलीवुड से फिल्म का ऑफर आ चुका है तो राजनितिक दलों ने भी शामिल होने का ऑफर दिया है क्या ये चीजें लोगों को बढ़ावा नहीं देती की वो नाम शोहरत और दौलत के लिए किसी बह को पार कर जाए