
National Khabar, Desk Report
- पति पत्नी नहीं रहते साथ
- पुलिस हिरासत में तीनों
Jhansi Hotel Viral Video: उत्तर प्रदेश के Jhansi से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने झाँसी भर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया है। झाँसी के एक निजी होटल में पति ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में उसके प्रेमी संग रेंज हाथो पकड़ा, पति की आहात सुनते हैं प्रेमी बिस्तर के नीचे छिप गया। पति ने पुलिस बुलाई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ।
Jhansi Hotel Viral Video: उत्तर प्रदेश के झाँसी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे आस-पास के इलाके में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया है। माहौल काफी तनावपूर्ण हो चला है। झाँसी में अपनी पत्नी का पीछा करते हुए पति ने उसे एक निजी होटल में जाते हुए पकड़ा। जहाँ पुलिस की दखलंदाज़ी के बाद पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी को होटल के कमरे में पाया गया। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
Jhansi:- पत्नी नहीं रहते साथ
पुलिस ने जाँच में में पाया की पति और पत्नी अब साथ नहीं रहते हैं। दरअसल 2023 में उनकी शादी हुई थी। जिसके तुरंत बाद आपसे झगडे होने लगे और दोनों ने तलाक का केस भी फाइल कर दिया था। लेकिन उस समय तलाक की स्थिति ताल गयी। पर पति और पत्नी दोनों अब साथ नहीं रह रहे थे। इसी बीच पति को कुछ लोगों ने पत्नी के बारे में जानकारी दी की उसकी पत्नी किसी और आदमी के साथ है। जिसके बाद पति ने पत्नी का पीछा किया और कर्मा गेस्ट हाउस पहुंचा। वहां पति ने पुलिस बुलाई जिसके बाद नवाबबाद पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे। उसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया।
Jhansi:- सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
सोशल मीडिया पर महिला से जुडी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें महिला पुलिस को बताती नज़र आ रही है की पति और वो दो साल से साथ नहीं रह रहे हैं। पुलिस ने जब जाँच पड़ताल आगे बढ़ने की कोशिश की और प्रेमी के बारे में जानने की कोशिश की तो महिला ने सफाई में कहा की वीडियो बाद में बनाना पहले ये सुनो की मेरा पति और में दो साल से एक साथ नहीं रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोगों ने महिला के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए लिखा की ये सब कितना ठीक है ? एक ने तो ये भी लिखा की आज कल महिलाऐं प्रेमी संग पकडे जाने पर पति को ही उल्टा दोषी करार देकर धमकी देती हैं की मैं इसे छोड़ दूंगी और तलाक भी दूंगी ।
Jhansi:- पति को कहा प्रेमी के साथ रहना है
पुलिस की आवाज़ सुनकर बिस्तर के नीचे छिपा प्रेमी बहार निकला जिसको देखकर पति कुछ देर तक एक ही जगह पर जम गया। पत्नी ने पति के पास जाकर कहा की वो उससे प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। पत्नी की इस बात को सुनकर पति से अधिक आस-पास खड़े लोगों और पुलिस वालों को सबसे ज्यादा हैरानी हुई। इन मामले को देखने के बाद पति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
Jhansi:- पुलिस हिरासत में तीनों
मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस ने पति, पत्नी और प्रेमी तीनों को हिरासत में ले लिए और पूछ टाच शुरू कर दी है। पत्नी ने 2 साल से साथ न रहने की बात को कबूल लिया और ये भी बताया है की वो होटल में अपनी मर्जी से आई थी। इस बात ने पति सहित पुलिस वालों को भी असमंजस में दाल दिया है। बहरहाल पुलिस अब इस मामले से सम्बंधित लोगों से पूछ-ताछ में जुटी है।
ये भी पढ़ें :
https://thenationalkhabar.com/state/delhi-ncr/delhi-temperature-update/
https://thenationalkhabar.com/entertainment/thenationalkhabar-dharmendra-death/
https://thenationalkhabar.com/state/uttar-pradesh/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6/