1 लाख से ज्यादा डायबिटिक मरीजों की Diabetes रिवर्स – डॉ एस कुमार
रिपोर्ट – प्रज्ञा झा
मेडिकल लॉबी को चैलेंज किया गया है शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा उन्होंने कहा है की भारत में 90 % लोगों को मधुमेह की पूरी जाँच के बारे में जानकारी नहीं है। उनके मुताबिक मेडिकल की किताबों में वो सारी जानकारी दी गयी है जो एक डायबिटीज के मरीज के निदान के लिए आवश्यक है। मेडिकल लॉबी में कुछ चुंनिंदा लोग ही ऐसे हैं जो इस सभी जाँच को कारा रहे हैं। उनमे से एक है डॉ एस कुमार जिनके मुताबिक ये दावा किया गया है की वो आज तक उनके पास जो भी मरीज आएं है उन्हें डायबिटीज नहीं थी सिर्फ शुगर कि मात्रा बढ़ी हुई थी । अगर कोई ऐसा आया भी है तो उसकी डायबिटीज बिना इंसुलिन और दवाओं के रिवर्स की गयी है। डॉ एस कुमार “एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर ” के संस्थापक हैं और इन संस्था में प्रैक्टिस के दौरान वो कई ऐसे मरीजों से भी मिले हैं जिन्हे वर्षों से बिना मधुमेह के ही दवाओं का सेवन करना पद रहा है। हमारी टीम हालिया ही उनके संस्था पहुंची और जेकरि एकत्रित की कि आखिर और कहाँ और कैसे प्रैक्टिस करते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
मधुमेह आज सबसे जयदा फैलने वाली बिमारियों में से एक बनता जा रहा है। आने वाले कुछ सालों में भारत मधुमेह की राजधानी के तौर पर जाना जाएगा। ऐसा इसलिए की एक्सपर्ट्स के पास भी इस बीमारी से निजात पाने का कोई खास तरीका नहीं है। एक्सपर्ट्स का मन्ना है की इंसुलिन और दवा से ही डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है। परन्तु ऐसा नहीं है क्योंकि कभी कभी दवाएं भी आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं। इससे निजात दिलाने का काम एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर द्वारा किया जाता है वो भी किसी दवा और इंसुलिन के सिर्फ डाइट से।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648