हेल्थ एंड फिटनेस

15 दिन के कोर्स के बाद फास्टिंग 233 se 207, आखिर क्या है सच ?

रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता नेशनल खबर

“मधुमेह” इस नाम से आज कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जो वाकिफ ना हो। मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन एंड इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च द्वारा किए गए एक स्टडी में पता चला की भारत में 101 मिलियन ऐसे लोग हैं जो डायबिटीज से ग्रसित हैं और 136 मिलियन लोग ऐसे हैं जो प्री-डायबिटीज से ग्रसित है लेकिन उन्हें इसके बारे में पता भी नहीं है। ये एक गंभीर चर्चा का विषय है। भारत में लगातार डायबिटिक मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है और डायबिटीज के साथ शरीर में कई और बीमारियां भी उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है आखिर इसमें हमारा स्वास्थ विभाग क्या कर रहा है? हमारे डॉक्टर्स क्या कर रहे हैं? बहरहाल डॉक्टर तो अपना काम ही कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की मधुमेह में आप जो जाँच करा रहे हैं वो अधूरे हैं? जी हैं आप सही पढ़ रहे हैं आप जो 3 जाँच मधुमेह करा रहे हैं वो अधूरे हैं। मधुमेह में 6 प्रकार के जाँच कराने होते हैं ये दवा किया गया है शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा जिनके मुताबिक देश में 90% ऐसे लोग हैं जो मधुमेह में अधूरे जाँच करा रहे हैं। ऐसे वो कई मरीजों की जानकारी हमे देते रहते हैं की आखिर कैसे मरीज अधूरी जाँच के साथ इलाज भी ले रहे हैं। हालिया ही एक पेशेंट्स से डॉ कुमार की बात हुई जिसमें मरीज ने बताया उसे 6 साल से डायबिटीज है जिसका इलाज भी वो कई जगहों से ले चुके थे लेकिन कोई भी फायदा नहीं होने पर वो डॉ कुमार के पास पहुंचे जहाँ सिर्फ 15 दिन के इलाज के बाद ही उन्हें वो फायदे दिखे जो 6 सालों के इलाज के बाद भी नहीं हुई। आखिर मरीज का रिजल्ट क्या रहा इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *