25 साल 10 लाख खर्च करके भी नहीं मिली डायबिटीज से निजात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Diabetes की जब हम बात करते हैं तो कुछ चीजें जो हमारे दिमाग में सबसे पहले आती हैं वो हैं इंसुलिन, दवाइयां, और डॉक्टर्स। इन सारी चीजों को याद करते ही डर तो लगता ही है। साथ ही इनसे दूर ही रहने का ख्याल भी मन में आता है। लेकिन तब क्या जब आप अपने जीवन का आधा समय डॉक्टर्स को दे दें और फिर भी कोई रिजल्ट न निकले। आज आपको एक ऐसे ही मरीज के बारे में जानकारी देंगे।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes पर जब भी बात होगी तो लोगों के मन में एक ख्याल तो जरूर होगा की ये कभी ठीक न ही हुआ है और न ही होगा। फिर भी डॉक्टर्स के पास यही चिंतन लेकर जाते हैं की हम डायबिटीज से निजात पा सकते हैं। लेकिन हतास होकर वापस आते हैं फिर कुछ समय बाद दवाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है और फिर इन्सुलिन। फिर हम मशक्कत करते हैं की दवाइयों से पीछा छूट जाए। पर वो हो पाना लगभग असंभव है। डायबिटीज जैसी दिक्कत को खत्म करना अपने आप में एक चैलेंज है। कोई भी डॉक्टर या एक्सपर्ट उस पर रोक लगा सकता है लेकिन ठीक नहीं कर सकता है। एक ऐसा ही मामला हमारे सामने है जहाँ जीवन के 25 साल डायबिटीज से ग्रसित रहे दवाइयां ली। डॉक्टर्स पर 10 लाख रूपए भी खर्च किया लेकिन डायबिटीज को लेकर रिजल्ट जीरो।
पर एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो कहते हैं की आपको डायबिटीज नहीं है। डायबिटीज को लेकर आप सालों से आप व्यर्थ में दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं। इसका कारण है की आपको डायबिटीज ही नहीं है। क्योंकि डायबिटीज में होने वाले टेस्ट्स अधूरे हैं। अधूरे जाँच के चलते ही 25 सालों से उस मरीज ने दवा ली और इंसुलिन ली। आप भी अगर उस मरीज के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486