8 सालों से डायबिटीज की ली दवा लेकिन नहीं थी डायबिटीज !
रिपोर्ट : – प्रज्ञा झा
मधुमेह आज एक जानलेवा बीमारी के तौर पर उभर रही है | डायबिटीज के मरीज भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं | लोगों को खुद की इच्छाओं को मार कर जीना पड़ रहा है | आज भारत में विश्व के 60 % डायबिटिक मरीज पाए जाते हैं और कोई भी ये नहीं जनता की आखिर इससे कैसे निकला जा सकता है | कई मरीज़ तो ऐसे भी हैं जो वर्षों से दवाइयां ले रहे हैं लेकिन ठीक होने का नाम नहीं है | जानकारी के लिए आपको बता दें की मधुमेह कोई बीमारी नहीं बल्कि एक मेटाबोलिक डिसऑर्डर है जिसमे या तो शरीर में इन्सुलिन ( एक तरह की हार्मोन) नहीं बनती या तो जो इंसुलिन बन रही है उसका उपयोग शरीर में नहीं हो पता है | जो दवाओं के इस्तेमाल से ठीक भी हो सकती है | लेकिन लोगों में ये भ्रान्ति है की ये डिसऑर्डर कभी ठीक नहीं हो सकती है |
आपको अभी तक सिर्फ इतना ही पता होगा की डायबिटीज की जानकारी के लिए ३ तरह के टेस्ट होते हैं | लेकिन ऐसे नहीं है डायबिटीज के बारे में जानकारी होने के लिए 6 से ज्यादा टेस्ट कराए जाते हैं | जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है | यही वो टेस्ट हैं जो बताते हैं की मधुमेह है या नहीं है | हालिया ही डॉ एस कुमार ने डायबिटीज को लेकर कई जानकारियां भी दी | उनका दावा है की भारत में 90 % लोगों को डायबिटीज नहीं है वो बिना किसी बीमारी के दवा का सेवन कर रहे हैं | उन्होंने अपने एक मरीज़ से भी हमे रू-ब -रू कराया जो उनसे इलाज लेने के मकसद से वहां पहुंचे | उन्हें 2014 से ही डायबिटीज की दिक्कत है और वो 8 साल से दवाइयां ले रहे थे लेकिन डॉ एस कुमार ने उन्हें कहा की उन्हें डायबिटीज नहीं है | जिसके बाद उनकी भावुकता की कोई सिमा नहीं थी | पूरी रिपोर्ट के लिए दिए हुए लिंक पर जाएं |
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648