8 सालों से बिना डायबिटीज के हो रहा था इलाज फिर…
रिपोर्ट:- प्रज्ञा झा, संवाददाता नेशनल खबर
दिल्ली की रहने वाली एक 44 सालों की महिला जिन्हें 8 सालों से डायबिटीज थी या यूँ कहें की मधुमेह का इलाज ले रही थी। 8 सालों तक दवाइयां लेने के बावजूद कोई भी फर्क नहीं पड़ना ये बड़ी बात होती है। इन मरीज को न सिर्फ डायबिटीज बल्कि घुटनो में दर्द, मोटापा, बालों का झड़ना, हाइपर टेंशन जैसी तमाम दिक्कतें उन्हें पहले से ही थी। साथ ही डायबिटीज का इलाज भी चल रहा था। ऐसे में कोई भी मजबूत व्यक्ति हिम्मत हार ही जाएगा। लेकिन इन मरीज ने हिम्मत न हारते हुए खुद को और डॉक्टर को एक और मौका दिया। वो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर पहुंची जहाँ उनकी मुलाकात हुई डॉ एस कुमार से डॉ कुमार ने साफ़ तौर पर कहा की उस मरीज को डायबिटीज नहीं है। ये सुन कर किसी भी मरीज को सुकून की ही अनुभूति होगी। मरीज से डॉ कुमार की जो भी बात हुई उसे जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
आज देश भर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लाखों में है और ये बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। डायबिटीज ही नहीं वर्तमान में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका नाम भी हम पहली बार ही सुन रहे होंगे। इससे निजात पाना हमारे लिए आवश्यक है। । बात रही मधुमेह की तो अगर आप सर्च करेंगे तो पाएंगे की मरीज इस बीमारी के बाद ये उम्मीद ही छोड़ देता है किसी में इस बीमारी से निकल भी पाउँगा /पाऊँगी।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486