बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर मचा बवाल
नेशनल खबर,डेस्क रिपोर्ट
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर मचा बवाल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हंगामे जैसा माहौल
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के गेट पर हंगामे जैसा माहौल बन गया है। गेट बंद होने के चलते छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है।
सुरक्षा को देखते हुए जामिया गेट नम्बर 7 के पास अतिरिक्त पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स की संख्या और बढ़ा दी गयी है। यूनिवर्सिटी के बाहर सीआरपीएफ की भी तैनाती कर दी गई है और ड्रोन से लगातार नजर रखी जा रही है।
बता दें कि वाम समर्थित छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ यानी एसएफआई ने बुधवार को घोषणा की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बने बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र को शाम को 6 बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में दिखाएगा।
हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए उसकी तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई है और ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’।
वहीं एसएफआई की जामिया इकाई ने एक पोस्टर जारी कर यह सूचित कर दिया है कि एससीआरसी लॉन गेट नंबर 8 पर शाम छह बजे वृत्तचित्र को दिखाया जाएगा।