बिहार में महागठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक बा? कोआर्डिनेशन कमेटी की जरुरत क्यों
Report: National Khabar
बिहार की धरती से केंद्र में परिवर्तन के लिए विपक्षी एकता की कवायद शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों की बैठक 12 जून को पटना में की जाएगी।
इससे पहली वाली सरकार में मुख्य घटक दल के तौर पर शामिल आरजेडी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के बाद नेताओं ने मीडिया से भी बात की। राजद कार्यालय में यह बैठक हुई।
इस बैठक को लेकर सियासी जानकार कई तरह की बातें बोल रहे हैं। कहीं से ये भी चर्चा शुरू हो गई है कि अब बिहार का ताज तेजस्वी यादव के सिर पर सजने वाला है। इसलिए हलचल बढ़ गई है।
आखिर अचानक बैठक बुलाने का क्या कारण है? इस मसले पर कोई ठोस जवाब नहीं मिल पा रहा है। जानकारों का कहना है कि दरअसल इस बैठक का मुख्य कारण महागठबंधन सरकार के बाकी दलों से समन्वय स्थापित करने को लेकर है। हालांकि जानकार ये भी मान रहे हैं कि यदि महागठबंधन में सबकुछ ठीक ही चल रहा है, तो फिर समन्वय की बात कहां से निकल कर सामने आई है?