आपको नहीं है डायबिटीज ! क्या आपके साथ भी हुआ डायबिटीज के नाम पर धोखा ?
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
आज कल के बदलते दौर में लोग इतने व्यस्त हैं की किसी का हाल चाल पूछने का समय नहीं हैं और साथ ही खुद का भी ध्यान कम ही रख पाते हैं | जल्दी से काम निपटाने के चक्कर में हम अपनी डाइट का ख्याल भी नहीं रख पाते और जल्दबाजी में कुछ भी खा लेते हैं | ये सारी चीजें हमारे शरीर में अलग अलग बिमारियों को जन्म देता है इसी में एक बीमारी है डायबिटीज की, जिसके मामले आज लगातार बढ़ते जा रहें है | विश्व में 70% डायबिटीज के मरीज़ भारत से ही होते हैं|
डायबिटीज का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में आता है की जीवन भर इंसुलिन लेनी पड़ेगी और जीवन भर दवाइयां चलेगी लेकिन ऐसे में एक साइंटिस्ट हैं डॉ एस कुमार जिनका दावा है की “भारत के 90 % लोगों को डायबिटीज नहीं है” आखिर ऐसा क्यों इस बात की जानकारी के लिए नेशनल खबर की संवाददाता प्रज्ञा झा साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार से मुखातिब होने पहुंची |
इस पूरे खास इंटरव्यू में कई ऐसे रोचक सवाल रहे जिससे आपको सुन्ना चाहिए और सवाल इस बात को लेकर भी रहा की डायबिटिक पेशेंट को चावल का सेवन करने से इंकार कर दिया जाता है तो डॉ. साहब ने कौन से चावल का सेवन करने को कहा ?
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रमुख सवाल निम्न हैं
1- शुगर बढ़ी है पर डायबिटीज नहीं है ये किस आधार पर आप बोलते हैं ?
2 -क्या आप इस बात के माध्यम से दूसरी पद्धतियों को चुनौती देना चाहते हैं |
3 -आखिर बाकी डॉक्टर दूसरे टेस्ट क्यों नहीं करते हैं ?
4- क्या डायबिटीज के पेशेंट अपनी डाइट में चावल को शामिल कर सकते हैं ?
आपको डायबिटीज नहीं है आखिर ये कैसे हो सकता है और क्या ये सच है जानने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें |
अब जानते हैं की कौन है साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार ?
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648
#scientist #diabetes #appropriate