देश

मणिपुर में हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह देंगे इस्तीफा

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह 30 जून शुक्रवार को इस्तीफा दे सकते हैं | इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के करीबी ने दी है | बताया जा रहा है की इस बात को लेकर पहले से कई पार्टियां मांग कर चुकी हैं की उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए | मणिपुर में जातीय हिंसा अभी भी जारी है और इस बीच में ये खबर आने के बाद ये अटकले लगाई जा रही है की हिंसा के कारण ही वो इस्तीफा दे रहे हैं |
विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है की मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कर देनी चाहिए | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की आज यानि शुक्रवार को एन बिरेन सिंह को राजयपाल अनुसुइया उइके से मिलने का समय मिला है और वहीँ पर वो इस्तीफा भी दे सकते हैं | इस्तीफा देने की वजह हिंसा को रोक पाने में असफ़लत होना बताया जा रहा है | एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया की गुरुवार को बिरेन सिंह को दिल्ली से एक फ़ोन कॉल गया जिसमें उन्हें बोला गया की या तो आप इस्तीफ़ा दे दीजिये या तो केंद्र प्रशासन अपने हाथ ले लीजिये |
जानकारी के लिए बता दें की राज्य में जातीय हिंसा के चलते हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और उन सभी पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी वहां पहुंचे थे | पिछले दो दिनों से राहुल गाँधी वहीँ मौजूद हैं और मणिपुर में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा की हम लगातार पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं और साथ ही राजयपाल से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें जानकारी भी देंगे की रहत शिविरों में किस चीज की कमी है |
हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुकें हैं और इसके बाद हिंसा को लेकर 18 दालों की बैठक भी हो चुकी है | जिसके बाद ये निष्कर्ष निकल कर आया है की उन्हें इस्तीफा देना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *