क्या आपने कभी जमीन के अंदर चमत्कार देखा है?
रिपोर्ट – ज्योति पटेल नेशनल धर्म
आईए जानते हैं इसके बारे में जमीन के अंदर शिवजी का दिखा चमत्कार कर्नाटक के बेंगलुरु में कुछ मजदूर जमीन की खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें वहां पर काला पत्थर नजर आया सभी मजदूरों ने यह सोचा कि वह पत्थर नहीं बल्कि शिवलिंग है
और शिवलिंग समझ कर खुदाई उन्होंने पूरी कर दी लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है जब खुदाई पूरी हुई तो वहां पर नंदी महाराज की मूर्ति निकली थी और सारे मजदूर काफी ज्यादा हैरान हो गई यह देखकर सबसे ज्यादा हैरान करने की बात यह है कि नंदी महाराज के मुख से जल की धारा आ रही थी
वैसे तो काफी ज्यादा लोगों को यह एहसास हो गया था कि कुछ ना कुछ राज जरूर है क्योंकि नंदी महाराज की मूर्ति शिवजी का होने का संकेत देता है
किसी मजदूर को यह नहीं पता चला कि यह धारा कहां से रही है और इसकी जानकारी इन्होंने आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया को दी और यहां से फिर रिसर्च ने पानी की धारा को खोज निकालने में जुट गए जब पानी की धारा को तलाश इस जमीन के अंदर दिखाई दी
आश्चर्य की बात यह है कि वह एक शिवलिंग थी और शिवलिंग एक मंदिर में था जो की काफी ज्यादा या यह कहे कि काफि साल पुराना मंदिर था लगभग 400 साल पुरानी थी जो एक जमीन के अंदर थी
शिव जी का शिवलिंग जमीन के अंदर दिखाई देना आमतौर पर धार्मिक मान्यताओं और आध्यात्मिक विश्वास को संज्ञान में लेते हुए, उनकी प्रसन्नता का प्रतीक माना जाता है। ऐसी घटनाएं लोगों के आध्यात्मिक आस्था और श्रद्धा को मजबूत करती हैं
कहां जाता है कि इस पानी के धार का जानकारी आज तक किसी को नहीं मिली और आज भी इसकी खोज जारी है आखिर ऐसा चमत्कार कैसे हो गया लोगों के मन में आज भी यह सवाल उठता है