CUET UG 2025 Result: आज कभी भी जारी हो सकता है, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एनटीए की ओर से CUET UG 2025 का रिजल्ट आज कभी भी जारी किया जा सकता है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो अपना रिजल्ट जल्द ही देख सकेंगे। इसके लिए आपको एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। पूरी जानकारी यहां देखें।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 4 जुलाई, 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर देख सकेंगे। एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने लॉगिन डिटेल्स पहले से तैयार रखें, क्योंकि परिणाम किसी भी समय प्रकाशित हो सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा देश भर में 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर 13 मई से 3 जून के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशेष विषयों के लिए कराई गई थी।
इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की थी, जिसकी आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 20 जून थी। इसके बाद सीयूईटी यूजी 2025 की फाइनल आंसर-की 1 जुलाई को जारी की गई। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पात्र हो जाएंगे।
CUET-UG Result 2025: ऐसे करें चेक
सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- पहला स्टेप: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए CUET UG 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद
एनटीए द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र काउंसलिंग सेशन में हिस्सा ले सकेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सभी विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी 2025 के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स तैयार करेंगे। इसके बाद छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।