हेल्थ एंड फिटनेस

मधुमेह को हराने का तरीका बिना इन्सुलिन बिना दवा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मधुमेह से निजात पाने का तरीका हर कोई ढूंढ रहा है लेकिन अभी तक कोई शोधकर्ता या कोई एक्सपर्ट इससे निजात दिलाने का तरीका नहीं ढूंढ पाया है। लेकिन डॉ एस कुमार के मुताबिक डायबिटीज से निजात पाया जा सकता है वो भी किसी इंसुलिन और दवाइयों के बगैर।

Written By: Pragya Jha, National Khabar

डायबिटीज में होने वाली जाँच को तो आप जानते ही हैं और सभी टेस्ट्स को कराने के बाद ही आप डायबिटीज का इलाज लेना शुरू कर देते हैं। इस इलाज में सबसे महत्पूर्ण जो चीज आगे जाकर किसी भी मरीज को लेनी होती है वो है इन्सुलिन। लेकिन इन्सुलिन कितनी खतरनाक हो सकती है हर कोई जनता है। इंसुलिन के अधिक उपयोग से ह्रदय, आँख, किडनी से जुडी हुई कई बीमारियां हो सकती है। कोई भी डॉक्टर या एक्सपर्ट आपको ये नहीं कह सकता की बढ़ती हुई शुगर में इंसुलिन मत लीजिए बल्कि इसकी जगह आप अधिकतर सुनेगे की इंसुलिन लीजिए।

साथ ही धीरे धीरे इसकी यूनिट्स भी बढ़ती रहती हैं। लेकिन डॉ एस कुमार के मुताबिक आपको इंसुलिन से निजात दिलाया जा सकता है। इसके बदले हम ये भी कह सकते हैं की इन्सुलिन लेने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। क्यूंकि डॉ कुमार के मुताबिक डायबिटीज कोई बीमारी है ही नहीं और ये अगर डायबिटीज नहीं है तो इंसुलिन लेने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। डॉ एस कुमार के मुताबिक और जो भी दावे किए गए हैं वो जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में


डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।


डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *