महज 90 दिनों में Kidney Stone को करें खत्म, शोध से मिली जानकरी
किडनी स्टोन में होने वाले दर्द को सिर्फ मरीज ही जान सकता है। लेकिन ऑपरेशन का डर भी होता है। ऑपरेशन से बचने के लिए लोग अलग अलग रेमेडीज अपनाते हैं। लेकिन एक शोध में आयुर्वेदिक कैप्सूल तैयार की गयी है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है की किडनी स्टोन को महज 90 दिनों के अंदर खत्म किया जा सकता है। जानते हैं कैसे ?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हर रोज लैब्स में हज़ारों शोध किए जाते हैं इन शोधों में कई चीजें निकल कर आती हैं। अलग अलग बिमारियों को ठीक करने के लिए लगातार शोध चल रहा है।
कोई ऐसी चीज नहीं है या बीमारी नहीं है जिसका इलाज नहीं है। इसका साक्षात् उदाहरण 2020 का Pandemic (Corona)। जहाँ पूरा विश्व अपने घरों में था। लेकिन Labs में Scientists अपना काम कर रहे थे। Vaccine भी खोजी गयी और नतीजा आपके सामने है। ठीक उसी तरह से किडनी स्टोन को लेकर संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी में एक शोध हुआ जिसमें Krush kidney Stone नामक Ayurvedic कैप्सूल बनाया गया। जिसको लेकर ये दावा किया गया की महज 90 दिनों में ये कैप्सूल किडनी स्टोन को खत्म कर सकता है। इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में–
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं ।
डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486