Diabetes में होने वाले जांचों को लेकर ये बोले पूर्व स्वास्थ्य सेक्रेटरी
रिटायर्ड IAS और पूर्व हेल्थ सेक्रेटरी राजीव यदुवंशी ने एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर और शोधकर्ता डॉ. एस कुमार के डायबिटीज प्रोटोकॉल को लेकर जो कहा वो जानने के लिए पूरी रिपोर्ट आखिरी तक पढ़ें।
मधुमेह का कोई ठोस इलाज कोई संस्था या कोई वैज्ञानिक फिलहाल तक तो नहीं खोज पाया है। लेकिन कुछ संस्थाओं का कहना है कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं होती है। ये मेटाबॉलिक डिसऑर्डर होने के चलते किसी भी मरीज को हो सकता है। जब आपकी डाइट खराब हो या आपकी लाइफस्टाइल पूरी तरह गड़बड़ हो, सिर्फ तभी आपको डायबिटीज हो सकती है। लेकिन आप डायबिटीज से पीछा भी छुड़वा सकते हैं, कुछ खास करके नहीं, बस अपनी जीवन शैली में बदलाव करके और अपनी डाइट को ठीक रखकर। आपको किसी दवा या इंसुलिन की भी कोई जरूरत नहीं है। बड़ी से बड़ी बीमारी को महज सही डाइट से ठीक किया जा सकता है।
एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के चेयरमैन डॉ. एस कुमार का दावा है कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी ही नहीं है। सिर्फ पूर्ण जांच कराने के बाद आप डायबिटीज से निजात पा सकते हैं। इस दावे को लेकर पूर्व हेल्थ सेक्रेटरी और रिटायर्ड IAS अधिकारी राजीव यदुवंशी का क्या कहना है, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। साथ ही ये भी जानिए कि इन जांचों को न कराने के पीछे क्या वजह है, आखिर क्यों डॉक्टर्स ये जांच नहीं करवा रहे हैं।
Also Read: त्वचा और बालों से जुडी समस्या का सटीक इलाज – La Fameux Derma Skin & Hair Clinic से खास रिपोर्ट
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486.