जब डायबिटीज थी ही नहीं तो इलाज क्यों? डायबिटीज को लेकर डॉक्टर्स का ऐसा खुलासा ?
डायबिटीज में इलाज को लेकर कई विकल्प हैं: आयुर्वेदिक हो, घरेलू हो या एलोपैथी इलाज हो। लेकिन पूर्ण इलाज कौन सी पद्धति कर सकती है, इसे लेकर मरीज वैसे ही कंफ्यूज हैं। लेकिन रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ टेस्ट्स ही डायबिटीज को खत्म कर सकती हैं।
डायबिटीज को हम के मेटाबॉलिक डिसऑर्डर माना जाता है। मेटाबोलिस्म के कमजोर होने पर डायबिटीज की दिक्कत हो सकती है। अमूमन हम यही मानते हैं कि अगर हम मीठा खा लेंगे तो शुगर हो सकती है। लेकिन मीठा खाने से डायबिटीज नहीं होती है, ऐसा कहना है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का। डॉ. कुमार के मुताबिक, जब हमारे द्वारा खाई गई शुगर कोशिकाओं द्वारा उपयोग नहीं हो पाती, तब शुगर बढ़ जाती है, जिसे आप डायबिटीज कहते हैं। यानी कि जो भोजन हम खाते हैं, वो शरीर में जाकर ग्लूकोस में कन्वर्ट होता है। ये ग्लूकोस जब आपके सेल्स तक नहीं पहुँचती है, तो शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। सेल्स पर एक परत होती है जो उसे ग्लूकोस को सेल्स में नहीं जाने देती है। ये जानने के लिए कि आपको डायबिटीज है या नहीं, डायबिटिक मरीजों को कुछ जाँच करना बहुत जरूरी है। ये वो जाँच नहीं हैं जो आप अमूमन कराते हैं। इससे भी अधिक कुछ जांचें हैं जो डायबिटिक मरीजों को जरूर कराने चाहिए। साथ ही, डॉ. कुमार का कहना है कि 90% ऐसे मरीज हैं जो अधूरी जाँच करा रहे हैं, जिसके चलते डायबिटीज के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जांचों से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link:- https://youtu.be/_G9aGfe7ZGk?si=cY4UFJjMpS6_vCFw
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486