Diabetes में ये टेस्ट्स नहीं कराया तो क्या कराया ? Diabetes Test,Blood Sugar,Tests in diabetes,
डायबिटीज में जिन टेस्ट्स को करवाया जाता है, क्या आपको लगता है कि वो पूर्ण जाँच हैं? तो अगर ये पूर्ण जाँच हैं, तो डायबिटीज रिवर्स क्यों नहीं होती? इसपर आज के इस लेख में चर्चा की गई है। आखिर पूर्ण जाँच करना कितना जरूरी है, साथ ही पूर्ण जाँच कराने से क्या फायदा होगा, ये भी जानते हैं। Diabetes Test
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज हो या कोई और बीमारी, जब तक जाँच नहीं पूरी होगी, तब तक किसी भी बीमारी का इलाज तो नहीं हो सकता। लेकिन जाँच पूरी है या नहीं, ये कौन बताएगा? “एक्सपर्ट्स”। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्सपर्ट्स हैं जिनके मुताबिक डायबिटीज में होने वाली जाँच अधूरी है। जांचों के अधूरे होने की वजह से डायबिटीज के मरीजों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। यहाँ तक की डायबिटीज के लिए सालों तक दवाइयाँ और इंसुलिन लेनी पड़ती है। आप आज तक fasting serum insulin, HBA1C, Post meal Sugar जैसे जाँच अभी तक कराते होंगे। लेकिन C-Peptide, Beta Cells, HOMA-IR जैसे कई अन्य जाँच भी हैं, जिनके बारे में अमूमन लोगों को जानकारी नहीं होती। लेकिन कई रिसर्च पेपर्स में, साथ ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में इसकी जानकारी दी गई है। इन जांचों के बारे में जानकारी डॉ. एस कुमार द्वारा दी जाती है। उनके मुताबिक भारत में 90% लोग डायबिटीज से इसलिए ग्रसित हैं क्योंकि वो डायबिटीज में पूर्ण जाँच नहीं करवा रहे हैं। डायबिटीज में होने वाली जांचों के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/W_C2mT-MFV4?si=KtLKhFgRAN16KdgG
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486