नेवी के लिए बना पहला पैसेंजर ड्रोन:जो खराबी आने पर बिना क्रैश हुए करेगा सेफ लैंडिंग
नेशनल खबर,डेस्क रिपोर्ट
महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना के लिए देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार किया गया है। ड्रोन का नाम वरुण बताया जा रहा है। इसकी खासियत ये है कि ये 130 किलोग्राम तक के वजन के साथ उड़ान भर सकता है और लगभग 25 किमी. का सफर 25 से 33 मिनट में पूरा कर लेगा। इस ड्रोन को पुणे की चाकन सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है।
ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पहला वीडियो भी शेयर किया गया था।
कंपनी के को-फाउंडर बब्बर का कहना है कि ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है… इसमें एक पैराशूट भी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा। इसके साथ ही वरुण का इस्तेमाल एयर एम्बुलेंस और दूर के इलाकों में सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है।
ड्रोन पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। यानी नेवी ऑफिसर्स को सिर्फ इसमें बैठना होगा ड्रोन उन्हें खुद ही एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाएगा। इसके साथ ही अगले 3 महीनों में वरुण का समुद्री परीक्षण भी शुरू हो जाएगा।